सुरक्षित माहवारी एवं ग्रामीण महिला सशक्तीकरण परियोजना की कार्यशाला का आयोजन

10

बाँदा—आज भारतीय सामाजिक संस्थान अतर्रा द्वारा सुरक्षित माहवारी एवं ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तहत बड़ोखर क्षेत्र के वलिंटियर्स क्लस्टर कॉर्डिनेटर के साथ कार्यशाला का आयोजन किया । प्रशिक्षण में बड़ोखर क्षेत्र के वलिंटियर्स उपस्थित रहे ।

बता दे कि आज भारतीय सामाजिक संस्थान, अतर्रा, बाँदा के प्रबंध निदेशक शिवकुमार ने “सुरक्षित माहवारी एवं ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना” के तहत बाँदा जनपद के विकासखंड बड़ोखर क्षेत्र के वलन्टियर्स क्लस्टर कोआर्डिनेटर कार्यकर्ताओं के साथ परियोजना अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर परियोजना में कार्य करने के तरीके को बताया। प्रशिक्षण में 13 महिलायें क्लस्टर कोआर्डिनेटर, ब्लॉक कोआर्डिनेटर भगवती प्रसाद, शिवकुमार विमल, ज्ञानेश्वर प्रसाद, रामनरेश कुशवाहा सहित 18 की उपस्थिती रही।

Click