लालगंज, रायबरेली। श्री परशुराम भगवान के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्री परशुराम महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में लालगंज में प्रबुद्ध जनों की सभा के साथ-साथ विशाल भंडारे व बुजुर्गों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला के संग मुख्य अतिथि पूज्य संत स्वामी भास्कर स्वरुप ,विशिष्ट अतिथि पूज्य स्वामी निरंजन देव ,पूर्व मंत्री गिरीश नारायन पाण्डेय ,बाल्हेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित झिलमिल महाराज, समाजसेवी दीप प्रकाश शुक्ला ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प ,धूप अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
मुख्य अतिथि स्वामी भास्कर स्वरूप जी ने कहा कि ब्राह्मण अपने कर्मों को भूलता जा रहा है ।संस्कार विहीन होने से ब्राह्मणत्व क्षीण होता जा रहा है जिससे उसका पतन हो रहा है ।जब तक आपके बच्चे संस्कारित नहीं होंगे तब तक आपका ब्राह्मणत्व वापस नहीं लौटेगा। ब्राह्मण ने सदैव समाज हित में कार्य किया है कर्म से उच्च व्यक्ति भी महान है, उसका सम्मान होना चाहिए।
वशिष्ठ ने भगवान राम को, चाणक्य ने चन्द्रगुप्त को,संदीपन ने भगवान कृष्ण को गढ़ा है।ऐसे ब्राह्मण के कार्य थे जिससे वह समाज में सम्मान पाते थे। कार्यक्रम में महासभा की ओर से बुजुर्ग जनो चन्द्रप्रकाश उर्फ बचुवा पाण्डेय,नवल किशोर अवस्थी, हरीशंकर पाण्डेय, रविशंकर बाजपेई,सतीश त्रिवेदी, एडवोकेट ज्योतिरेन्द्र मिश्र, एडवोकेट गिरीश बाजपेई, एडवोकेट सेन्ट्रल बार अध्यक्ष कमलेश पांडेय, एडवोकेट शशिकांत शुक्ला,चन्द्र कुमार तिवारी, लक्ष्मीशंकर वाजपेई,रवी बाजपेई,श्रवण कुमार शुक्ल, योगेन्द्र दीक्षित, पंडित गिरजा शंकर,अनुज अवस्थी,बच्चा पाण्डेय, हाईकोर्ट अधिवक्ता रत्ना पाण्डेय,कीर्ति मनोहर शुक्ला,अतुल अवस्थी, उमाशंकर बाजपेई, प्रधान पूती मिश्र,राजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र उर्फ रज्जन तिवारी, शिवसागर , दुर्गा प्रसाद द्विवेदी, मुन्नीलाल बाजपेई, दीपू तिवारी ,सुनील शुक्ला ,दिनेश चंद्र तिवारी ,मयंक बाजपेई ,छोटेलाल, गणेश शंकर दीक्षित ,ब्यापार मण्डल अध्यक्ष विवेक शर्मा आदि को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण के साथ अभिनंदन किया गया।
वक्ता के रूप में हरिशंकर पाण्डेय,रत्ना पाण्डेय, कमलेश पांडेय, शशिकांत शुक्ला, दुर्गा प्रसाद द्विवेदी आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महासभा के प्रदेश महामंत्री अशोक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बृजेश द्विवेदी को लालगंज नगर अध्यक्ष व ओमप्रकाश शुक्ला को उनकी संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए डलमऊ ब्लाक का अध्यक्ष नियुक्त किया और कहा कि दोनों लोग अपने अपने क्षेत्र में संगठन का विस्तार करेंगे। वही भण्डारा देर तक चलता रहा। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में शिव प्रकाश पांडे, देवेश अग्निहोत्री, देवेन्द्र अवस्थी, बृजेश द्विवेदी,अमित शुक्ला उर्फ सोनू शुक्ला, चन्द्रप्रकाश अवस्थी,नीरज तिवारी, शिवशंकर पाण्डेय,देवेश शुक्ला, रमाशंकर बाजपेई, कौशिक बाजपेई, कैलाश बाजपेई, अभिषेक शुक्ला,पंकज द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, अतुल त्रिपाठी,सोनू मिश्र,चन्द्रशेखर शरण सिंह, रणविजय सिंह, दयाशंकर अग्निहोत्री, मन्टू बाजपेई,नीलेश शुक्ला,शानू बाजपेई, मृत्युंजय बाजपेई, तन्नू बाजपेई,अतुल शुक्ला, संदीप कुमार-फिजा, सौरभ द्विवेदी , मन्नू बाजपेई,गौरव बाजपेई ,श्रीधर शुक्ला ,चंदन बाजपेई, विजय बाजपेई ,राजेश मिश्रा, राजेश निर्मल आदि उपस्थित रहे।
- संदीप कुमार फिजा