सृजन पब्लिक स्कूल की आरटीई की छात्रा ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर काशी का नाम रोशन किया है

81

शिक्षाधिकार से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही पान विक्रेता की गोल्ड मेडलिस्ट बेटी के स्कूल पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत।

नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कोलकाता में हुआ था।

वाराणसी, राजातालाब: क्षेत्र के दीपापुर गांव स्थित सृजन पब्लिक स्कूल की छात्रा ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर काशी का नाम रोशन किया है। स्वामी विवेकानंद युवा कप के तहत कोलकाता के खोदीराम इनडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय नेशनल कराटे चैंपियनशिप में कचनार गांव के पान विक्रेता मनोज पटेल की बेटी महिमा पटेल ने भी भाग लिया था। बतादे कि सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने शिक्षाधिकार यानी आरटीई से महिमा का उक्त निजी स्कूल में दाख़िला कराया था और निःशुल्क किताबें उपलब्ध करवाने के साथ ही स्कूल आने जाने के लिए साइकिल भी दिलवाया था साथ ही राजकुमार गुप्ता की पत्नी स्वैच्छिक सेवा प्रदाता शिक्षिका पूजा गुप्ता छात्रा को निःशुल्क ट्यूशन भी देती हैं।

निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही कक्षा पांचवीं की छात्रा महिमा ने तीन मुकाबले जीतकर गोल्ड मेडल जीता, बुधवार को स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने स्कूल में गर्मजोशी से स्वागत कर प्रतिभावान महिमा को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य अमित त्रिपाठी ने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। उन्होंने बताया कि जुडो-कराटे जहां एक खेल है, वहीं आत्मरक्षा का हथियार भी है। उन्होंने खेल कोच सिंसई रामाश्रय प्रजापति और सिंसई विपिन आर्य के प्रयासों और मार्गदर्शन की सराहना की, जिनकी बदौलत छात्राएं आज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर गोल्ड मेडल जीत रही है। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर आयुष्मान यादव ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक अजय यादव, प्रधानाचार्य अमित त्रिपाठी सुनिल पटेल, आलोक यादव, मंजू यादव, चन्द्रप्रकाश पाल, राजकुमार गुप्ता, मनोज पटेल आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता

Click