आगामी शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी का जायजा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के द्वारा किया गया। साथ में विसर्जन मार्गो का भी निरीक्षण किया गया। श्री राम जानकी मंदिर फतेहगंज में दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। जिसका जायजा लेने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं उनके साथ एडीएम, एसपी सिटी, सीओ सिटी, नगर कोतवाल सहित नगर निगम की उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
नवयुवक क्रांतिकारी संघ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने पूजा पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था एवं निकासी द्वार पर जल भराव की समस्या को टीम के सामने रखा। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त समस्याओं को दूर किया जाएगा। एसपी सिटी ने भी आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर एवं मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान गगन जायसवाल,अनिल मित्तल,राजू चाचा पार्सद,सुरेश सोनकर, चन्दन अग्रहरि, रोहित गुप्ता, आशीष गौड़, अभिषेक गुप्ता,रितेश अग्रहरि,मोनू सिंह,उज्जवल , शिवांश, वाशू डालमिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मनोज कुमार तिवारी