- ऐसी फिल्में बेटियों को जागरूक करने का सबसे बेहतर तरीका – वेद गुप्ता
- लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है द केरल स्टोरी फिल्म
लव जिहाद धर्मांतरण तथा आतंकवाद के षड्यंत्र के विरूद्ध अपनी बेटियों को जागरूक करने के लिए हम बेटियों को यह फिल्म दिखाने के अभियान का प्रारंभ अयोध्या नगर से कर रहे हैं। उक्त बातें नगर विधायक अयोध्या वेद गुप्ता ने फिल्म शुरू होने से पहले प्रेस को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में ही हमारी बहन बेटियों को जागरूक कर उनकी रक्षा करने में और धर्म और समाज को विषाक्त होने से रोकने में कारगर हो रही है।
हम सभी को केरल स्टोरी फिल्म सभी महिलाओं, बेटियों को दिखाने का अभियान चलाना चाहिए। हमारी धर्म, समाज, महिलाओं, रीति-रिवाजों की रक्षा का दायित्व हम पर ही है।
द केरल लव स्टोरी देखने सपरिवार पहुंचे नगर विधायक के साथ उनकी पत्नी श्रीमती नर्वदा गुप्ता को भी पाकर हाल में मौजूद सैकड़ों महिलाओं व बेटियों में काफी जोश और उत्साह वर्धन आया।
फिल्म देखने के अवसर पर नगर विधायक के साथ भाजपा महिला मोर्चा की रीना द्विवेदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता हरि भजन गौड़, मोनू सिंह समेत तमाम महिलाएं बेटियां व छात्राएं मौजूद रही।
- मनोज कुमार तिवारी