सलोन , रायबरेली नगर के ऊंचाहार मार्ग पर स्थित सर्राफ की दुकान से चांदी की अंगूठी देखने के बहाने एक बदमाश सोने का आभूषण लेकर भाग निकला। आभूषण की कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार ने काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन बदमास देखते देखते आंख से ओझल हो गए। वही यह पूरी वारदात ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ज्वैलर्स ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सलोन नगर में एक बार फिर सर्राफ व्यवसायी को बदमाशो ने अपना निशाना बनाया है। सोमवार की दोपहर ऊंचाहार मार्ग स्थित अमर बर्तन एवम सर्राफ की दुकान है।
दोपहर लगभग सौवा बारह बजे के करीब एक बाइक से सवार दो लोग सर्राफ व्यवसाई की दुकान पर पहुँचे। जबकि दूसरा साथी बाहर ही बाइक के पास खड़ा रहा। घटना क्रम के मुताबिक आरोपी युवक ने पहले सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। इसके बाद कई चेन देखने के बाद उसने बच्चे के लिए लाकेट खरीदी। दुकानदार के मुताबिक युवक ने फिर एक अंगूठी दिखाने को कहा। कीमत पूछने के बाद पैसा कम होने की बात करने लगा। थोड़ी देर बाद पुनः सोने की अंगूठी दिखाने के लिए युवक कहने लगा।
दुकानदार ने बताया कि जैसे ही दराज के अंदर से सामान निकालने कब लिए उठा था इसी बीच ग्राहक के भेष में आये बदमाश ने लगभग सात लाख कीमत की सोने की जंचीर दुकान से चुराकर बाइक से भाग निकला। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना पर सीओ वन्दना सिंह से पुलिस बल के साथ पहुँच गई। वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की तलाश में लगी है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऊंचाहार रोड पर अमर कौशल की सर्राफ की दुकान है। सोमवार को सर्राफ की दुकान पर एक युवक सोने की चेन लेकर भाग निकला है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार
सोने का आभूषण लेकर भाग निकला
Click