वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह , परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल
डलमऊ /रायबरेली – आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए सोपोर में रायबरेली के लाल शहीद हो गए सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह 110 वी बटालियन सोपोर श्रीनगर मैं तैनात थे। परिजनों को देर शाम जब जानकारी मिली तो वह टूट गए उनका रो रो कर बुरा हाल है। उनका पैतृक निवास ग्राम – मीरमीरानपुर (अल्हौरा) पोस्ट- करकसा थाना डलमऊ रायबरेली है। उनका परिवार रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ कॉलोनी में रहते थे पिता नरेंद्र बहादुर सिंह आईटीआई से रिटायर कर्मचारी हैं। शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह अपने पीछे अपने 6 वर्षीय बच्चे व पत्नी चांदनी सिंह व माता पिता को छोड़ गए। पिता नरेंद्र बहादुर सिंह अपने घर के अकेले पुत्र शैलेंद्र सिंह के शहीद हो जाने की सूचना से टूट गए हैं उनके आंसू सूख गए हैं। दुखद समाचार की सूचना मिलते ही गांव के लोग रायबरेली उनके निवास स्थान पहुंचने लगे उसी के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने स्थानीय नेता भी पहुंचे। उनके पैतृक गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने स्थानीय लोग व स्थानीय नेता गण पहुंच रहे हैं।
सीआरपीएफ ने दी श्रद्धांजलि
ट्विटर पर संदेश के माध्यम से सीआरपीएफ ने अपने जवान के शहादत को नमन करते हुए संदेश दिया वीर जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए हैं उनको नमन भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।