आदेश के बावजूद पीड़ित नहीं कर पा रहा अपनी ज़मीन पर निर्माण

15

प्रतापगढ़। भूमि से संबंधित सभी कागजात तथा अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी पीड़ित नहीं कर पा रहा है अपनी जमीन में निर्माण।

बैनामे की जमीन पर कब्जा करना हुआ मुश्किल ग्राम प्रधान ने ₹500000 की मांगी रंगदारी।
विकासखंड बिहार बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम धारूपुर के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि धारूपुर की रहने वाले

दीनानाथ सिंह व राजपति देवी से लिया था रजिस्ट्री बैनामा।
बैनामे की जमीन पर नहीं होने दे रहे है निर्माण कार्य ग्राम प्रधान धारूपुर आकाश सिंह।

जबकि इस मामले को लेकर पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को कुंडा को दिया था शिकायती प्रार्थना पत्र प्रार्थना पत्र पर एसडीएम कुंडा ने लेखपाल / आर आई को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने की कही थी बात।

लेखपाल कानून गो के निरीक्षण कर बैनामे को सही बताया था और मौके की दिया था स्थलीय रिपोर्ट उप जिलाधिकारी कुंडा ने इंस्पेक्टर बाघराय को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया निर्देशित।

वैसे इस मामले में आकाश सिंह भी फौरी तौर पर अपनी जमीन बता रहे हैं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मिलकर इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं आशीष सिंह के द्वारा भी सोशल मीडिया इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बयान दिया गया है।

लेकिन एक तरफ बैनामा उप जिलाधिकारी कुंडा के निर्देश पर छेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट आर आई की लिखित रिपोर्ट उसके बाद एसडीएम कुंडा का लिखित आदेश बाघराय इंस्पेक्टर को अलग मामला दर्शाता है।

इस मामले को लेकर के क्या कहना है पीड़ित ज्ञानेंद्र सिंह का आईऐ सुनते हैं उन्हीं की जुबानी बीडीओ बयान।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click