सोसल मीडिया के दौर में परिवार की एकता खतरे में – स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरी

12

डलमऊ रायबरेली – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभ्यास वर्ग के समापन अवसर पर डलमऊ गंगा घाट स्थित बड़े मठ के अध्यक्ष स्वामी देवेंद्रानंद गिरि के साथ हिंदू जागरण और परिवार संयोजन पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श हुआ। श्री श्री 1008 श्री गिरी जी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से हिंदू जागरण का कार्य चल रहा है लेकिन अभी भी हिंदू जागरण और हिंदू परिवार के संयोजन का कार्य तेजी के साथ करना है। आज परिवार विघटन के कगार पर पहुंच गए हैं। आज के बच्चे और भावी पीढ़ी अपने बूढ़े बुजुर्गों के आदर्श को नहीं मान रही है।

सोशल मीडिया के दौर में लोग इतना व्यस्त हो गए हैं कि परिवार की एकता खतरे में पड़ गई है। उन्होंने कुटुंब प्रबोधन और धर्म जागरण की गतिविधियों में तेजी लाने का भी आह्वान किया। इसके पहले संघ कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह गंगा स्नान किया और शाखा लगाई। इस मौके पर जिला प्रचारक आशुतोष, जिला कार्यवाह अनंत, सह जिला संघ चालक इंद्र कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख सतीश त्रिवेदी , बौद्धिक प्रमुख राजेशसोनी, धर्म जागरण जिला सहसंयोजक सुशील शुक्ला, कुटुंब प्रबोधन प्रमुख रवि शंकर बाजपेई, सह जिला सेवा प्रमुख गणेश बाजपेई, लालगंज खंड कार्यवाह निर्भय सिंह, समरसता प्रमुख हनुमान सिंह,ओम प्रकाश शुक्ला सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click