सो रहा आबकारी विभाग, बढ़े रेट पर बेंची जा रही है ठेकों पर बियर और शराब

85

रात्रि 10 बजे के बाद भी खुली रहती हैं अंग्रेजी देसी शराब और बियर की दुकानें

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ क्षेत्र में अधिकतर अंग्रेजी, देसी शराब व बियर दुकानों पर बढ़े रेटों पर बेची जा रही है। वहीं आबकारी विभाग कुंभकर्णी नींद सो रहा है।

बताते चलें कि डलमऊ क्षेत्र के अधिकतर सरकारी ठेका अंग्रेजी, देसी शराब व बियर दुकानों पर ग्राहकों से मनमाने रूप से पैसा लिया जा रहा है जिसका लोग वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की अभी नींद नहीं खुली।

इसी क्रम में मुराई बाग चौराहे के पास स्थित बियर शॉप पर एक युवक द्वारा बढ़े दाम पर बियर लेने पर वीडियो वायरल हो रहा है तथा वही क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव में स्थित देसी शराब के ठेका रात ग्यारह बजे तक खुले रहने तथा बढ़े दाम पर शराब बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है।

ऐसे ही और सरकारी दुकाने हैं जहां बढ़े दामो पर शराब व बीयर बेची जा रही हैं। अब देखना है कि आबकारी विभाग दोसी दुकानदारों खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

  • विमल मौर्य
Click