स्टेडियम में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

7

महोबा , खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में प्रतिभाओं को निखारने के उदेश्य से जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित हाकी टूर्नामेंट में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखाया। इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में हाकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, भारतीय थल सेना के कमांडो आशीष द्विवेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं समाजसेवी शरद तिवारी दाऊ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। दर्शकों ने तालियां बजाकर कर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click