23 साल पूर्व हत्या के मामले में दोषी पाए गए तत्कालीन कदौरा थाना अध्यक्ष को आजीवन कारावास

10

रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार गौतम

स्थान-उरई, जालौन- यूपी

मोबाइल-8542832748

एंकर……
जालौन में 23 साल पूर्व हत्या के मामले में दोषी पाए गए तत्कालीन कदौरा थानाध्यक्ष को आजीवन कारावास और 70 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है। मामला भी कदौरा थाना क्षेत्र का ही था।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता लखन लाल यादव ने बताया कि कदौरा थाना क्षेत्र के नाका निवासी जनक सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 नवंबर 1997 को तत्कालीन कदौरा थानाध्यक्ष राजेश द्विवेदी उसके विरोधी पक्ष के रामस्वरूप शुक्ला के साथ उसके घर में घुस आए और घर में सो रहे उसके बेटे प्रद्युम्न को जगाकर उसे तमंचे से गोली मार दी।
इससे उसकी मौत हो गई थी। गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग आ गए और थानाध्यक्ष राजेश द्विवेदी को पकड़ लिया। तब तत्कालीन एसडीएम कालपी व एसपी भी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित परिजनों ने उन्हें एसओ को सौंप दिया था। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन उदैनिया ने की।

जांच में नौ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। मुकदमे के दौरान वादी के अलावा आठ गवाह पक्ष द्रोही हो गए। मूल पत्रावली में आदेश के पूर्व राजेश द्विवेदी अनुपस्थिति हो गए थे। लिहाजा उनके मामले में अलग से सुनवाई हुई। स्पेशल जज डकैती श्रीप्रकाश तिवारी ने मामले में राजेश द्विवेदी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 70 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

अर्थदंड में पचास फीसदी राशि वादी को दी जाएगी। न्यायालय ने पक्षद्रोहियों के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाया है और उनके खिलाफ भी धारा 161 व 344 के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए।

वही न्यायालय के आदेश पर सेवानिवृत्त तत्कालीन एसओ राजेश द्विवेदी को जेल भेज दिया गया है।

बाईट- लखन लाल यादव ( डीजीसी जिला सत्र न्यायालय , जनपद जालौन यूपी)

Click