वाराणसी: राजातालाब , 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक भव्य कार्यक्रम के रूप में निकाली गई। राजातालाब के सुमित्रा कटरा स्थित भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से प्रारंभ होकर गांव कचनार, रानी बाज़ार और राजातालाब चौराहा होते हुए वापस भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पहुंचकर समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस के ज़िलाध्यक्ष डा. नरेंद्र पटेल ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी देते हुए यात्रा को प्रारंभ कराया गया।
इसके पहले भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में अतिथियों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ, अभिभावक और क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान राजातालाब कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी अविनाश सिंह ने तिरंगे को सलामी देते हुए दल बल के साथ उपस्थित रहे। अंत में निदेशक हंश नारायण शर्मा ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस की क्षेत्रवासियों छात्र छात्राओं बच्चों को शुभकामनाएं दी कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान देश के स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया है हमें उनकी शहादत को हमेशा याद रखना है।
इस तिरंगा यात्रा से हमें प्रेरणा मिलती है उन देशभक्तों को कभी भूलना नहीं चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बंश नारायण शर्मा ने किया। इस दौरान अपना दल एस जिलाउपाध्यक्ष प्रांजल सिंह, अपना दल एस सांस्कृतिक मंच के महासचिव तेज बहादुर पटेल, विश्वकर्मा मंडल काशी के अध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा, डा. हौसिला सिंह पटेल, सुरेश सिंह, फूलचन्द्र राजभर, राजकुमार गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, डा. पवन पटेल आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता इन्स्टिट्यूट आफ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से निकाली गई तिरंगा यात्रा
Click