स्वर्ण पदक, कांस्य पदक एवं रजत पदक जीत कर रायबरेली का नाम किया रौशन

59

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र के एक छोटे से गांव का रहने वाला सीआरपीएफ का जवान अपनी नौकरी के साथ-साथ खेलकूद में रुचि रखने वाले जवान ने कई बार एथलीट प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भारत को कई पदक दिलाए हैं जिससे गांव जिले व देश का नाम रोशन किया।

बताते चलें कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत उमराव सिंह (मठावन का पुरवा का पुरवा) के रहने वाले शैलेंद्र यादव पुत्र शिवनाथ यादव जो कि सीआरपीएफ में देश की सुरक्षा में सेवा करते हुए खेलकूद में भी अलग-अलग राष्ट्रीय एवं विभागीय प्रतियोगिताओं में एथलीट ट्रिपल जंप एवं लॉन्ग जंप में पदक हासिल कर गांव जिला देश एवं विभाग का नाम रोशन किया है।

एक बार पुनः फिर से 3 अक्टूबर 23 से 8 अक्टूबर 23 तक सम्बलपुर उड़ीसा में ऑल इंडिया सीआरपीएफ एथलीट प्रतियोगिता में ट्रिपल जंप में रजत पदक लॉन्ग जंप में एवं 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक व कांस्य पदक प्राप्त किया।

जवान शैलेंद्र यादव का कहना है की सफलता किसे अच्छी नहीं लगती लोग सफल होने के लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं यदि इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं और खेल कूद एक ऐसी मेहनत है जिससे हमें उपलब्धियों के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी मिलता है।

  • विमल मौर्या
Click