महोबा , वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमिनार हाल में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह आयोजित किए जाएंगे। जयंती समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, सीडीओ चित्रसेन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया, प्राचार्य प्रो सुशील बाबू एवं डीआईओएस एल कोली ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामी जी ने भारतीय दर्शन को विश्व में प्रसारित करने में माहिती भूमिका निभाई है उनके विचार के मूल में सामाजिक समानता एवं लैंगिक समानता है। विश्व बंधुत्व वसुधैव, कुटुंबकम एवं सर्वे भवंतु सुखिन: के जीवन जीवन दर्शन को स्वामी जी ने मूर्त रूप दिया है।
छात्रा यशस्वी तिवारी ने स्वामी जी पर बोलते हुए कहा कि मात्र 20 वर्ष की उम्र में उन्होंने विश्व में भारत का नाम रोशन किया सन 1893 में शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन से सभी को मंत्र मुक्त कर लिया एवं भारतीय संस्कृति का डंका विश्व पटल पर प्रतिस्थापित किया। सीडीओ चित्रसेन सिंह ने कहा कि मात्र 39 वर्ष के जीवन में उन्होंने विश्व में अपना स्थान बनाया एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय, धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रोफे सुशील बाबू ने किया तथा इस दौरान साई कॉलेज आफ एजुकेशन एवं श्री किशोर गोस्वामी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया एवं जिलाधिकारी द्वारा स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर डीआईओएस जी एल कोली, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एम सरोजिनी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ के सी वर्मा, डॉ एस एस राजपूत ,शैलेश कुमार तिवारी, डॉ राम बिहारी पांडेय, डॉ अनुराग सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ अनवर आलम ,डॉ एल सी अनुरागी, डॉ डीके खरे ,संग्राम सिंह, संगीता कुमारी, हेमलता, दिव्यांश सिंह एवं नेहरू युवा केंद्र के शुभम सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
स्वामी विवेकानंद के मूल विचार सामाजिक एवं लैंगिक समानता पर है आधारित – डीएम मृदुल चौधरी
Click