श्रीनगर , बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय श्रीनगर, में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बी ए तृतीय वर्ष में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मोबाइल वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवधेश गुप्ता (जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि अवधेश गुप्ता ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तकनीकी योजना का लाभ ले यह इंटरनेट का युग है इन मोबाइल का सदुपयोग करे और इससे अपनी पढ़ाई पूरी करे। महाविद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ सिंह राघव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब बहाने ना बनाए आप यदि बाहर नही जा सकते अब घर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करे और इनका सदुपयोग करे, मुख्य अतिथि के द्वारा मोबाइल पाकर सभी छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्रा ने किया, कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष डॉ राजेश नामदेव, पूजा यादव, राजकुमार पांचाल, राहुल तिवारी,विनय सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र राजपूत उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र छात्राओं को मोबाइल किए वितरित
Click