अयोध्या:———–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे, जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पर पंजीकृत मु0अ0सं0 069/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त मन्दीप कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद गौड़ निवासी ग्राम रजपलिया थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त मन्दीप कुमार उपरोक्त का अपने ही गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका विरोध मृतक अंगद तिवारी करता रहता था इसी विरोध के कारण अभियुक्त मंदीप कुमार उपरोक्त अंगद तिवारी से रंजिश रखता था इसी बात पर अभियुक्त मृतक को सबक सिखाने की तलाश में लगा रहता था दिनांक 17/18.03.2022 की रात्रि में डण्डे से मारकर अंगद तिवारी की हत्या कर दिया जिसको आज दिनांक 19.03.2022 को समय करीब 07.30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर टण्डौली क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 69/2022 धारा 302 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तार अभियुक्त – मन्दीप कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद गौड़ निवासी ग्राम रजपलिया थाना
गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
बरामदगीः एक अदद शीशम की लकड़ी खून आलूदा (आला कत्ल)
बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः
- प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
- उ0नि0 रामविलास वर्मा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
- आरक्षी अविनाश मिश्रा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
- आरक्षी नवीन कुमार थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
- आरक्षी अनुज कुमार यादव थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या