हनुमान जी ने जलायी सोने की लंका, मचा हाहाकार

44

अयोध्या। बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे रामलीला मंचन के आठवें दिन बुधवार की रात रामलीला मंचन के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा हनुमान जी का लंका में प्रवेश, लंका दहन, विभीषण शरणागति आदि लीलाओं का मंचन किया गया।

सीता जी की खोज पर अशोक वाटिका मे हनुमान और सीता जी के मिलन के मार्मिक प्रसंग का मंचन देखकर दर्शक भावुक हो गए। लंका में फल खाने के दौरान हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका उजाड़ना, तथा लंका दहन का प्रसंग काफी रोचक रहा। मंचन का डायरेक्शन मोहम्मद जहीर द्वारा किया गया।

हनुमान जी के पात्र अभिनय में बासुदेव वर्मा, विभीषण के पात्र अभिनय में प्रदीप वर्मा, रावण के पात्र अभिनय में शत्रुघ्न वर्मा के अभिनय को दर्शकों द्वारा सराहा गया। रामलीला मंचन के दौरान प्रबंधक विश्राम वर्मा, अध्यक्ष दिनेश बर्मा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी राजेंद्र पाठक सहित रामलीला समिति के लोग और तमाम दर्शक मौजूूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस भी मंचन के दौरान मौजूद रही।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click