तेरह करोड़ रु. की लागत से बन कर तैयार
चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपोभूमि धर्म नगरी चित्रकूट धाम के हनुमान धारा मे दामोदर रोपवे इन्फ्रा लिमिटेड निर्माण कंपनी के द्वारा एक वर्ष छह माह मे रोपवे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसका उद्घाटन आगामी दिनों में करके नवरात्रि से भक्तों की सेवा में सौप दिया जायेगा। आज दामोदर रोपवे के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कंपनी के महाप्रबंधक श्री संतोष कुमार तिवारी के द्वारा बताया गया कि हमारी कंपनी के द्वारा रोपवे का ट्रायल किया जा चुका है, जिसको नवरात्रि के पहले प्रारंभ कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रोपवे के प्रारम्भ होने से बुजुर्गों और असहायों को दर्शन करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश में दामोदर रोपवे की यह तीसरी परियोजना है। इसके पूर्व कंपनी के द्वारा देवास और मैहर में स्थापित रोपवे का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। धर्म नगरी चित्रकूट के हनुमान धारा पर्वत पर स्थापित की जा रही तीसरी रोपवे परियोजना के सफल संचालन की पूरी तैयारी हमारे द्वारा कर ली गई है। चित्रकूट में स्थापित यह रोपवे पूरी तरह से स्वचालित है, साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों के उत्पन्न होने पर उससे निपटने के लिए हमारे पास रेस्क्यू टीम उपलब्ध है। जिसको विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है। पत्रकार वार्ता में दामोदर रोपवे इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी और टेक्निकल स्टाफ के अलावा टेक्निकल हेड सुकल्पो चौधरी भी मौके पर मौजूद थे।