हनुमान मंदिर के 30वें स्थापना दिवस पर भंडारे का आयोजन

39

लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के बाईपास रोड पर रामादेवी शोभा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में भगवान बजरंगबली मंदिर के 30वें स्थापना दिवस पर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। पाठ समापन पर आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। विद्यालय परिसर में 1994 के जून माह के आखिरी शनिवार को भगवान बजरंगबली की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की गई थी। तब से लेकर प्रतिवर्ष स्थापना दिवस पर अखंड रामचरितमानस पाठ, हवनपूजन व भंडारे का आयोजन होता आ रहा है। शुक्रवार को पूजा की शुरुआत हुई। रामचरित मानस अखण्डपाठ के समापन पर विधि विधान से हवन संपन्न हुआ। आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद मिश्र, गणेश कुमार मिश्र, अकिंचन, शुभम, अंजनी मिश्रा, रमेश मिश्र, अमित यादव, अनुज कुमार, केके मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click