जिला पर्यटन अधिकारी महोबा श्री चित्रगुप्त श्रीवास्तव के निर्देशन में विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में राजकीय हाई स्कूल दुलारा में पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पोस्टर छात्र-छात्राओं ने बुंदेलखंड की प्रस्तर कला के भग्न अवशेष स्मारक बनाए तथा निबंध प्रतियोगिता की थीम “बुंदेलखंड में पर्यटन की संभावनाएं” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्देशन प्रधानाचार्य प्रेमचंद अनुरागी, शिक्षक श्री हरिश्चंद्र श्री अमित कुमार सोनकर श्री लखन लाल अहिरवार के द्वारा किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में कुमारी अभिलाषा कक्षा 9 प्रथम, कुमारी अनामिका कक्षा 9 द्वितीय, कुमारी मानवती कक्षा 9 तृतीय रही पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी मानवती कक्षा 9 प्रथम, कुमारी संगीता कक्षा 10 द्वितीय कुमारी सबीना कक्षा 10 तृतीय रही।इस अवसर पर प्रधानाचार्य से प्रेमचंद अनुरागी ने कहा कि महोबा की अपनी पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक धरोहरों तथा संस्कृति व बुंदेली लोक कला की एक अलग ही छवि है।
पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारी इन अनमोल धरोहरों व लोक कलाओं का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमारे पर्यटन स्थल हमारी संस्कृति, परंपराओं व गौरवशाली इतिहास की पहचान हैं। आइये इनके संरक्षण और संवर्द्धन के प्रति लोगों को जागरूक कर अतुल्य भारत के निर्माण का संकल्प लेकर पर्यटन को बढ़ावा दें।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
हमारे पर्यटन स्थल हमारी संस्कृति, परंपराओं व गौरवशाली इतिहास की पहचान हैं
Click