हमीरपुर जिलाधिकारी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की दी शुभकामनाएं

34

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर – आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने राजकीय पुस्तकालय में संचालित नई पहल कोचिंग में पहुंचकर वहां उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उन्होंने माँ सरस्वती की मूर्ति एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने वहां मौजूद विद्यार्थियों से कहा कि जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए निरंतर अपने लक्ष्य के प्रति प्रयासरत रहे तथा समय समय पर शिक्षकों का मार्गदर्शन लेते रहें। उन्होंने कहा कि शिक्षक त्रिकालदर्शी होता है वह समाज का निर्माता होता है। व्यक्ति के चरित्र निर्माण व नैतिकता का निर्धारण शिक्षक से ही होता है अतः हमें हमेशा अपने शिक्षको का सम्मान करना चाहिए।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार मीणा तथा वहां मौजूद शिक्षकों व विद्यार्थियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Click