हरियाली के सीने पर ‘लापरवाही का आरा’ पुलिस और वन अधिकारी दोनों कटान में लिप्त

128

सलोन,रायबरेली।योगी सरकार चाहे लाख कोशिश करें लेकिन वन विभाग और स्थानीय पुलिस कर्मियों की साठगांठ से लकड़ी माफिया खुलेआम हरे पेड़ो को काट रहे है।वही वन क्षेत्राधिकारी सलोन अवैध पेड़ कटान की सूचना होने के बावजूद कार्यवाही करने से परहेज कर रहे है।रविवार को सलोन क्षेत्र के केवलपुरमाफी गांव के गाजी के बाग में वन माफियाओं ने हरे महुआ के तीन पेड़ काट डाले।जबकि तीन अन्य की कटान की जानी बाकी है।इस सम्बंध में वन अधिकारी नागेश पटेल से दूरभाष पर अवैध पेड़ो की कटान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नही होने की बात कहकर तुरन्त फोन काट दिया।सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस समय वन माफिया हरियाली को काट रहे थे उस वक्त जिले के दो बड़े अधिकारी एडीएम और एडिशनल एसपी सलोन कोतवाली में कानून व्यवस्था का जायजा लेने आये थे।योगी सरकार का नारा नारा वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ सलोन कोतवाली क्षेत्र में माफियाओं के सामने हल्का होता दिखाई दे रहा है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click