हरियाली पर चल रहा वनमाफिया का आरा, तस्वीरें वायरल

33
  • आखिर कौन है वन दारोगा और वनरक्षक जिसके हल्के में चल रही अवैध कटान

  • पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से खेला जा रहा है पूरा खेल

  • वन माफियाओं के लिए मुफीद लालगंज थानांतर्गत हल्का नंबर तीन

लालगंज, रायबरेली। लालगंज थाना क्षेत्र के गांवों में बेधड़क हरियाली पर आरा चल रहा है। दरअसल, जिन्हें वन की रखवाली का जिम्मा सौंपा गया है,वही हरियाली के दुश्मन बन गए हैं। पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से पूरा खेल खेला जा रहा है। लालगंज थाना क्षेत्र के गांवों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान की जा रही है।

वन माफिया नीम,आम,जामुन व महुआ सहित अन्य पेड़ों पर आरा चला रहे हैं। सोशलमीडिया में अवैध प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं,जो कि लालगंज थाना क्षेत्र के हल्का नंबर तीन की बताई जा रही हैं,जहां बीते दो दिनों पूर्व नीम के हरे पेड़ को लालगंज थानांतर्गत हल्का नंबर तीन में तैनात पुलिसकर्मियों व डलमऊ वन विभाग के अंतर्गत तैनात वन दरोगा व वनरक्षक की मिलीभगत से काटकर जमींदोज कर दिया गया।

सूत्रों की मानें तो लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्का नंबर तीन में तैनात पुलिसकर्मियों व डलमऊ वन विभाग के अंतर्गत तैनात वन दरोगा व वन रक्षक को वनमाफियाओं द्वारा अवैध कटान के एवज में मोटी रकम दी जाती है और इस मोटी रकम के एवज में जिम्मेदार वनमाफियाओं को खुली छूट दे देते हैं। परिणामस्वरूप बेखौफ वनमाफिया हरियाली को उजाड़ने में दिनोंरात आमादा रहते हैं।

लकड़ी ठेकेदारों के मुताबिक पुलिस और वन विभाग के लोग प्रति ट्राली के हिसाब से पैसा लेते हैं। वहीं 112 नंबर व हलका सिपाही भी सुविधा शुल्क वसूलते हैं। इन सब की मिलीभगत से वन माफिया के हौंसले बुलंद हैं। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्का नंबर तीन में हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान बेरोकटोक जारी है।

लोगों की शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं देते हैं। बताया ये भी जाता है कि ग्रामीणों द्वारा कई मर्तबा शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार वन विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोया रहता है व पुलिस स्तर पर भी कार्रवाई शून्य रहती है। वनमाफिया वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों से साठगांठ कर हरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं और जिम्मेदार हैं कि सिर्फ तमाशाई की भूमिका अदा कर रहे हैं।

  • संदीप कुमार फिजा
Click