फगुआ गीतों ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को किया जीवन्त
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में होली के तीसरे दिन होने वाले भव्य ऐतिहासिक होलिकोत्सव में जनसैलाब उमड़ पड़ा। गत वर्षो की भांति आयोजित होलिकोत्सव में भगवान राम- लखन की पालकी निकाल कर घर-घर घुमाई गई। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए जा रहे राम लखन के जयकारों से समूचा बैंती कस्बा गूंज उठा।
होलिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ अरुण कुमार मिश्रा के दरवाजे स्थित भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना से किया गया। तत्पश्चात भगवान की पालकी निकाली गई। भगवान की पालकी के साथ चल रहे डीजे में बज रहे भक्त गीतों पर भक्ति रस में सराबोर होकर युवा जमकर थिरके। वहीं संगीतमयी धुन पर झूमती हुई भजन टोली,धवारियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दोपहर 2 बजे शुरू हुआ होलिकोत्सव रात 10 बजे तक चला। आधुनिकता के युग में भले ही यूपी के अन्य क्षेत्रों से फगवा राग गायब हो गया हो किन्तु शिवगढ़ ब्लाक की बैंती ग्रामसभा आज भी भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं सनातन धर्म की परिचायक बनी हुई है। हालांकि आयोजक कमेटी के पदाधिकारी कौशल किशोर रावत के निधन के चलते पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष होलिकोत्सव कार्यक्रम फीका रहा।
इस मौके पर अरुण कुमार मिश्रा,शिवकुमार मिश्रा, महेश मिश्रा, कमल किशोर रावत, रामशंकर यज्ञ सैनी ,शिवराज रावत, संजय रावत, प्रशांत मिश्रा, अतुल सिंह, हरिओम जायसवाल, आलोक कुमार बाजपेई,पंकज बाजपेयी,मनीष साहू ओम प्रकाश अवस्थी ,गौरव शुक्ला हरि गोविंद मौर्य, शिवम् मिश्रा, विक्की साहू, हरिज्ञान जयसवाल सहित भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।
● चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा
● आयोजक कमेटी ने पुलिस का किया आभार प्रकट
होलिकोत्सव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में समूचे बैंती कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। होलिकोत्सव कार्यक्रम में कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही एलआईयू से दरोगा विनोद सिंह कार्यक्रम के समापन तक मौके पर डटे रहे।
चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए होलिकोत्सव आयोजक कमेटी ने शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह और मौजूद पुलिस बल व एलआईयू दरोगा विनोद सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।