लालगंज, रायबरेली। बैसवारा महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार/ से जोड़ कर आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा हर हाथ को काम के तहत महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 97 अभ्यर्थियों का चयन नौ कंपनियों के द्वारा किया गया है। जिससे महाविद्यालय में उत्साह एवं सरेनी विधानसभा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
रोजगार मेले में कुल 402 अभ्यर्थियों ने छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से कुल 97 को रोजगार प्राप्त हुआ। महाविद्यालय में आयोजित इस रोजगार मेले का उद्घाटन सत्र पूर्वाहन प्रारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष माननीय प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने छात्र छात्राओं को अग्रिम बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया कि वह अपने कैरियर में ऊंचाइयां प्राप्त करें। इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा आलोक मिश्रा जिला सेवायोजन अधिकारी ने रखी तथा सर्वेश राय कैरियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। जिला समन्वयक कौशल विकास तनुजा यादव ने कार्यक्रम के बारे में तथा कौशल विकास से संबंधित सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर निरंजन राय सर ने कहा कि यह प्रथम पायदान है। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रमेश चंद्र यादव सहायक आचार्य समाजशास्त्र ने किया तथा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नवीन कुमार विश्वकर्मा सहायक आचार्य अंग्रेजी ने किया। महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक डॉ पुष्पा बरनवाल डॉक्टर अजय कुमार सिन्हा डॉ कुंदन कुमार, डॉक्टर संजीव कुमार मिश्र डॉक्टर नवीन कुमार सिंह डॉ संदीप कुमार कनौजिया, डॉ प्रवीण सिंह, डॉक्टर सुरजन यादव, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा ,डॉ वीरेंद्र यादव ,डॉ कमल सिंह कार्यालय अधीक्षक , अंजू सिंह लेखाकार , सुरेश कुमार गुप्ता शिवचंद , हरिश्चंद्र ,फतेह बहादुर सिंह , विजय बहादुर सिंह ज्ञानेंद्र ,बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे। पीपल ऑनलाइन ट्री ने 13 छात्र-छात्राओं का चयन किया , एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 6 ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल 11 ,शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी ने 13 बजाज ऑटोमोबाइल्स एंड मैनपॉवर सर्विसेज ने 8, सिक्योर सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 14 पुखराज हेल्थ केयर ने 07 न्यू एक्वा आरो सिस्टम ने 12 रॉयल इनफील्ड ने 13 छात्र छात्राओं का विभिन्न पदों पर तथा विभिन्न वेतनमान पर चयन किया है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा