हाईस्कूल, इंटर के मेधावियों को किया गया सम्मानित

15

कुलपहाड़ (महोबा) जनतंत्र इण्टर कालेज के हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रबन्ध समिति द्वारा विद्यालय में सम्मानित किया गया। विद्यालय के एक वरिष्ठ प्रवक्ता के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सादे समारोह में विदाई दी गई।

नगर के जनतंत्र इण्टर कालेज के प्रथम पांच स्थान प्राप्त मेधावी छात्र- छात्राओं कु० आफरीन, ज्योति कुशवाहा, स्नेह फात्मा, हृदेश कुमारी, कु० छाया देवी, मुस्कान सोनी, जिन्होंने 83.50% से 84.67% अंक हासिल किए हैं। इन्हें विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इण्टर मीडिएट के प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं उपेन्द्र, आयुष, कु०प्रीति यादव, कु०नीतू राजपूत, हेमन्त, उमेश कुमार ने 80.20% से 83.00% तक अंक हासिल किए हैं, इन्हें प्रथम स्थान घोषित कर विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक डॉ. आत्म प्रकाश वर्मा, अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, उप प्रबन्धक डॉ. आशीष खरे, सदस्य भारत सिंह यादव एडवोकेट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रधानाचार्य जेपी अनुरागी ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 92.84% तथा इण्टर मीडिएट का 94.84% रहा है।

विद्यालय के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता देवीदीन अनुरागी जो 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए थे उनके विदाई समारोह के मौके पर के के द्विवेदी, भानुप्रताप पालीवाल, प्रकाश चन्द्र, सुभाष पटेल, भूपेंद्र मौर्या, राम-लखन चतुर्वेदी आदि शिक्षकगण मौजूद रहे। इसके पूर्व विद्यालय में वर्ष 2020-21 के लिए शिक्षक अभिभावक संघ (पी टी ए) का निर्वाचन शासन के नियमों के अनुसार खुली बैठक में किया गया, जिसमें प्रेमनारायण को निर्विरोध अध्यक्ष तथा प्रेमचन्द्र अनुरागी को मंत्री चुना गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य व समाजसेवी भारत सिंह यादव एडवोकेट मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य जेपी अनुरागी ने शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छात्र छात्राओं के शिक्षण कार्य हेतु आनलाइन शिक्षण की व्यवस्था से सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया, वहीं इस शिक्षण कार्य व्यवस्था की नई पहल को सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की।

Click