हिमांशु सिंह ने 10 निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए दी आर्थिक मदद

42

रायबरेली-जहाँ चारों तरफ़ कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने अपने पैर पसार रखे है जिसके कारण ग़रीब निर्धन परिवारों का भरण पोषण जीवकोपार्जन पर काफ़ी असर हुआ है ,ग़रीब परिवारों की स्थित अति दयनीय है इसी सब के बीच कांग्रेस के पूर्व शहर महासचिव हिमांशु सिंह ने सदर विधान सभा के राही विकास खन्ड के अन्तर्गत जफरापुर,बेलाखारा,गोसूबीरन,सूरजकुण्डा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सभी क्षेत्रवासियों से मुलाक़ात की वही सभी ने हिमांशु सिंह को अपनी अपनी जनसमस्याओ से अवगत कराया और साथ ही ग़रीब निर्धन परिवारों में कन्या विवाह में आ रही दिक़्क़तों पर भी चर्चा की व समस्याओं से रूबरू कराया जिस पर हिमांशु सिंह द्वारा सभी मौक़े पर उपस्थित आठ-दस निर्धन ग़रीब परिवारों संतराम पासवान ,श्रीकांत पासवान ,राकेश पासवान ,मिलन पाल ,जितेंद्र पाल ,राजेश गौड़ ,संतोष रयदास,राजेश पासवान आदि को कन्या विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की साथ ही ग़रीब कन्या विवाह में कोई समस्या न हो जिसकी ज़िम्मेदारी प्रधान प्रतिनिधि गोलू सिंह को सौंपी ।साथ ही सभी को आश्वस्त किया कि आपके हर सुख दुख मे मैं सदैव खड़ा रहूँगा

और महामारी पर निवेदन किया कि कोई भी कोरोना को हल्के में न ले सरकार द्वारा मुहैया करायी वैक्सीन को स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर सभी परिवार के सदस्य ज़रूर लगवायें ।जिस मौक़े पर नवांगुत प्रधान गण ,क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ क्षेत्रीय समाज सेवी स्राज बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह ,तेज बहादुर सिंह ,रामेश्वर तिवारी रामप्रसाद निर्मल ,शीतल निर्मल ,विपिन सिंह गोलू ,देवेंद्र सिंह ,दीपक सिंह ,मोनू सिंह,जितेन्द्र तिवारी,भूपेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click