हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 | बड़सर विधानसभा सीट से कांग्रेस के इंदर दत्त लखनपाल जीते।
हिमाचल असेंबली चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में जिले की बड़सर विधानसभा सीट पर सात प्रत्याशी जनता जनार्दन के बीच पूरी ताक़ झोंके हुए हैं। यहां से कांग्रेस के मौजूदा एमएलए इंद्र दत्त लखन पाल के सामने बीजेपी की माया शर्मा और आम आदमी पार्टी के गुलशन चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। इसके अलावा BSP से रत्न चंद कटोच, देवभूमि पार्टी से नरेश कुमार, हिमाचल जनक्रांति पार्टी से परमजीत ढटवालिया और निर्दलीय संजीव कुमार शर्मा चुनावी मैदान में डटे हैं।
बड़सर के दशकों पुराने राजनीतिक इतिहास में बीजेपी ने पहली बार किसी महिला पर भरोसा जताया है। बड़सर से इस बार पूर्व विधायक बलदेव शर्मा की पत्नी माया शर्मा को बीजेपी का टिकट मिला है। बलदेव शर्मा लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। वहीं साल 2012 और 2017 के असेंबली चुनाव में हार चुके हैं। दूसरी ओर सिंटिंग एमएलए इंद्र दत्त लखनपाल लगातार दो बार चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।
बड़सर असेंबली सीट पर साल 2017 में कांग्रेस पार्टी के इंद्र दत्त लखनपाल ने बीजेपी कैंडीडेट बलदेव शर्मा को 439 वोट से परास्त किया था। इस चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार इंद्र दत्त 25,676 मत मिले थे, जो कुल हुए मतदान का 45.06 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी कैंडीडेट बलदेव शर्मा 25,240 वोट मिले थे। जो पोल हुए कुल मतों का 42.29 प्रतिशत था।
वहीं बड़सर विधानसभा क्षेत्र से साल 2012 में भी कांग्रेस कैंडीडेट इंद्र दत्त लखनपाल ने बीजेपी उम्मीदवार बलदेव शर्मा को 2,658 वोट से हराया था। इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जो मत मिले थे, वो कुल हुए मतदान का 50.89 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी बलदेव शर्मा को 23,383 वोट मिले थे। जो पोल हुए कुल मतों का 45.69 प्रतिशत था।
अब एक नज़र बड़सर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की मज़बूती पर..
बड़सर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की मज़बूती
बीजेपी कैंडीडेट माया शर्मा
माया शर्मा हैं दमदार प्रत्याशी
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रही हैं माया शर्मा
तीन बार विधायक रहे बलदेव शर्मा की पत्नी
कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल
सिटिंग एमएलए हैं इंद्र दत्त लखनपाल
2012 में भी रह चुके हैं विधायक
क्षेत्र के मज़बूत नेता हैं इंद्र दत्त लखनपाल
आप उम्मीदवार गुलशन
आप के संघर्षशील नेता हैं गुलशन
सोशल वर्क से भी रखते हैं सरोकार
क्षेत्र में धीरे-धीरे हो रहे हैं पॉपुलर
अब बात करते हैं बड़सर विधानसभा सीट के मतदाताओं की … यहां पर कुल वोटरों की तादाद 87,505 है। जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,843 है। वहीं महिला वोटरों की तादाद 43,662 है।
बड़सर विधानसभा सीट पर कुल मतदाता
कुल वोटर – 87,505
पुरुष मतदाता – 43,843
महिला मतदाता – 43,662
यह विधानसभा ब्राह्मण और राजपूत बहुल क्षेत्र है। ये दो समुदाय चुनाव में यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस बार भी यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। वहीं यहां की समस्याओं की बात करें तो यहां पर पानी और सड़क की समस्या बरकरार है। यहां बस स्टैंड बनाने को लेकर जनता काफी समय से मांग करती आ रही है। साथ ही मिनी सचिवालय बनाने का मुद्दा भी लोगों के ज़ेहन में है। ऐसे में ये मुद्दे भी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।