होटल तुलसी स्वरूप बांदा में कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित

9

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा—वर्कप्लेस सी0वी0सी0 के अन्तर्गत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल बांदा के द्वारा होटल तुलसी स्वरूप, बांदा में 18 से 44 वर्ष आयु के एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यापारियों के लिये कोविड वैक्सीनेशन हेतु सत्र आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा सत्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा व्यापार मण्डल के सदस्य राजकुमार राज, मनोज जैन, अमित सेठ उर्फ भोलू, रामेन्द्र शर्मा, अजय निषाद सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन करने वाले स्वस्थ्य कर्मचारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि 200 लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष 18 प्लस के 65 एवं 45 प्लस वर्ष के 21 लोगों द्वारा वैक्सीन लगवायी गई है। सार्थक सेठ व नैनशी सेठ को जिलाधिकारी के समक्ष वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने वार्ता करते हुये कहा कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने हेतु आस-पास के लोगों को जागरूक करें तथा मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन कराने आये हुये व्यक्तियों से वार्ता करते हुये कहा कि कोविड के प्रभाव से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण हैं, इसलिये अपने आस पास के लेागों को टीकाकरण कराये जाने एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आने वाले लोगों से कहा कि कोविड के संक्रमण का खतरा टला नहीं है, संक्रमण से बचाव हेतु एक मात्र उपाय टीकाकरण कराना है। इसलिये आप सभी लोग स्वयं वैक्सीन लगवाने के बाद अपने आप पास के लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करा सके।

Click