10 किलोमीटर की दौड़ में मोहित ने मारी बाजी

53

रिपोर्ट – विमल मौर्य

डलमऊ (रायबरेली) – भारत सरकार द्वारा स्वस्थ जीवन बनाने के उद्देश्य से 15 सितंबर 2020 से 2 अक्टूबर 2020 तक चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के समापन और गांधी जयंती के अवसर पर डलमऊ कस्बा स्थित भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल की 46 वीं वाहिनी द्वारा 15 सितंबर से आज शुक्रवार 2 अक्टूबर तक फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजित किए गए प्रतियोगिताओं के क्रम में आज 46 वीं वाहिनी के सेनानी अभिजीत समेयार व रेखा समेयार द्वारा हिम वीरो एवं हिमवीर महिलाओं और बच्चों के लिए 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया और पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के साथ आज शुक्रवार को आयोजित की गई 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
फिट इंडिया मूवमेंट के समापन और गांधी जयंती के अवसर पर डलमऊ कस्बा स्थित भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल की 46 वी वाहिनी परिसर में आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद वाहिनी के सेनानी अभिजीत समेयार ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का निवास होता है जिससे एक स्वस्थ व्यक्ति अपने जीवन की विभिन्न प्रकार की अति कठिन समस्याओं से स्वयं ही निराकरण कर लेता है, जिससे हम सबको फिट इंडिया मूवमेंट को अपने जीवन के दिनचर्या में समाहित करने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम के क्रम में वाहिनी के सेनानी अभिजीत समेयार द्वारा हिमवीरो और हिमवीर महिलाओं के साथ बच्चों के लिए वाहिनी परिसर से मुराई बाग कस्बे तक आयोजित की गई 10 किलोमीटर दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया जिसमें पुरुष वर्ग वीरों मैं प्रथम स्थान उप निरीक्षक मोहित कुमार व द्वितीय स्थान नरेश कुमार तृतीय स्थान सिपाही चंद्र ने प्राप्त किया ।

Click