100 दिन तुम्हारा एक दिन हमारा और फिर नपे दारोगा

419

ट्रक मालिक से व्यक्तिगत काम के लिए दारोगा मांग रहे थे ट्रक

रायबरेली। निजी काम हेतु जबरन डीसीएम ले जाने की जिद और वाहन मालिक द्वारा विरोध करने पर 17 हजार का चालान करने वाले यातायात विभाग के दारोगा राम आसरे को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही दरोगा के खिलाफ एसपी ने जांच कमेटी नियुक्त की है।

आरोप है कि दारोगा अपने निजी काम से डीसीएम मालिक जव्वाद सलोन रायबरेली से जबरन लखनऊ के उतरेठिया डीसीएम ले जाने पर अड़ा था। यही नही अपने को टीआई बता रहा था दारोगा।

वाहन मालिक रायबरेली डीसीएम बनवाने लाया था। दारोगा की बात ना मानने पर यातायात दारोगा ने डीसीएम का किया चालान और कहाकि हमें कमी निकालना आता है।

दारोगा का ऑडियो एसपी सहित शासन स्तर पर पहुंचने के बाद एसपी रायबरेली उठाया कड़ा कदम।

सूत्रों की माने तो उपरोक्त दारोगा से क्षेत्रीय लोग काफी परेशान भी चल रहे थे। बताया जाता है कि अपने स्वार्थ के लिए यह दारोगा क्षेत्रीय होटल ढाबा के सामने खड़े वाहनों का भी चालान कर देता था। फिलहाल पुलिस अधीक्षक द्वारा दारोगा पर की गई कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

  • अनुज मौर्य
Click