13 नवम्बर को मेदांता का हार्ट परीक्षण शिविर, दांतों की होगी निशुल्क जांच

22

चित्रकूट। आगामी 13 नवंबर रविवार को भारत का कल्याण मंच द्वारा आयोजित मेदांता गुरुग्राम द्वारा निशुल्क हृदय रोग परीक्षण शिविर एवं दंत चिकित्सा शिविर के आयोजन किया जाएगा।

इसकी तैयारी के लिए आज बैठक संपन्न हुई। मंच के संयोजक योगेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया यह शिविर कर्वी शहर के चित्रकूट इंटर कॉलेज में प्रातः 9बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा। यह शिविर भारत का कल्याण मंच द्वारा आयोजित होगा। मंच के संरक्षक पीडी गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया ।

अभी तक लगभग आधे से अधिक पंजीयन हो चुके हैं इसमें चित्रकूट के सीमावर्ती जनपद के लोग भी शामिल है डॉक्टर श्री नरेश त्रेहान मेदांता की टीम के प्रसिद्ध डॉक्टर शिविर में उपलब्ध रहेंगे इस शिविर में थायरोकेयर कंपनी द्वारा जो भी मरीज पंजीकृत होगा उनकी जांच शिविर उपरांत भी रियायत दरों में की जाएगी पहली बार चित्रकूट डेंटल हॉस्पिटल के द्वारा डिजिटल एक्सरे की सुविधा डॉक्टर ओमनाथ मिश्रा एवं डॉ इंदु मिश्रा द्वारा मरीजों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी तथा संबंधित दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।

अन्नपूर्णा कैटरिंग के अरुण गुप्ता द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का पौष्टिक एवं पोषण संबंधी जलपान वितरण किया जाएगा।

इस शिविर में संस्था के जयश्री जोग, रंजना उपाध्याय, अनीता सिंह, शिल्पा बांधोकर, अरुण गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, महेश गुप्ता,वेद पांडे, गुलजार सिंह, सुनील अग्रवाल, शिव प्रकाश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। शिविर में जांच हेतु पंजीयन होना अनिवार्य है यह पंजीयन 5 केंद्रों में 10 नवंबर तक किया जाना है।

रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप 

Click