132 के वी ए की मनमानी से मान्धाता क्षेत्र में बिजली व्यवस्था धड़ाम

124

132 के वी ए पावर हाउस मांधाता संबिदा र्कमियो के भरोसे
वैसे कहने के लिए तो जनता जनार्दन की सुविधा के लिए 100 करो और रुपए की लागत से 132 के लिए का निर्माण कराया गया है लेकिन वर्तमान समय में विद्युत व्यवस्था मांधाता क्षेत्र में धड़ाम हो चुकी है वही 132 पावर हाउस मांधाता मे तैनात यस डी ओ
मोहम्मद अंसारी
जे ई ट्रांसमिशन राजेश
सोनू कुमार पावर हाउस निर्माणकर्ता संजीत कुमार तथा 8 यस यस ओ
के सहारे चलाया जा रहा है इस पावर हाउस से बहोरिकपुर सराय भीमसेन जेठवारा विश्वनाथ गंज देल्हूपुर 33के वी ऐ के पांच पावर हाउस का संचालन होना है परंतु वर्तमान समय में श्राद्ध भीमसेन एव विश्वनाथ गंज पावर हाउस का संचालन हो रहा है
फिर भी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था धड़ाम हो चुकी है
नव निर्माणाधीन पावर हाउस धीरे-धीरे प्रगति की ओर है डेढ़ वर्ष समय लग सकता है संपूर्ण होने में
भारी तापमान उमश कड़ाके की धूप चिलचिलाती दोपहरी में ग्रामीणों का जीना हुआ खस्ताहाल और बेहाल
वही पावर हाउस पर तैनात संविदा कर्मी ने बताया कि विश्वनाथन विधायक जीत लाल पटेल भी कल पावर हाउस पर आए हुए थे और पावर हाउस की प्रकट के बारे में जानकारी लिए है रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click