रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा, प्रतापगढ
प्रतापगढ़। मान्धाता के गुडरू का युवक पुणे से आया गांव। निकला कोरोना संक्रमित 18 तारीख को पुणे के चिचंवण में जांच कराये थे । कृष्णा डाइग्नोसिस सेन्टर पर जांच कराने के बाद रिपोर्ट 22 तारीख को लगभग आठ बजे रात जांच रिपोर्ट पाजटिव आई ।उसके बाद युवक घबराया और फ्लाइट से लखनऊ आ गया फिर लखनऊ से बस से प्रयागराज पहुंचा वहां से फोर व्हीलर से गुडरू गांव पहुंचा 23 तारीख को घर पर पहुंचने के पहले से बुखार आ रहा था । इसकी सूचना युवक के पिता ने दूरभाष पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दी लेकिन स्वास्थ्य विभाग सुनने को तैयार नहीं था वहीं जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मानधाता से दूरभाष पर बात की गई तो एक एंबुलेंस युवक के घर पहुंची लेकिन एंबुलेंस चालक बहाना करके वहां से निकल गया और यह बताया कि इस केस के लिए दूसरी गाड़ी आ रही है अभी तक स्वास्थ्य विभाग के तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है यह आरोप है पीड़ित युवक के पिता का वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानधाता के प्रभारी से दूरभाष पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा तत्काल एंबुलेंस भेजी जा रही है, मामला मेरे संज्ञान में आया है।
27-jul-2020, मांधाता के गुडरु गांव में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपलिंग करने के लिए गांव पहुची थी सैंपलिंग कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गया अन्य स्वास्थ्य कर्मियों व डॉ दीपक ने आनन-फानन में इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी फौरन एंबुलेंस पहुंची और स्वास्थ्य कर्मचारी को वहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता लाया गया खबर सूत्रों से