15 अगस्त को प्रेस क्लब चित्रकूट करेगा पौधारोपण

28

– पत्रकार साथियों के मृत पिता व माताओं को दी गई श्रध्दांजलि

रिपोर्ट – संदीप रिछारिया

चित्रकूट । चित्रकूट प्रेस क्लब की बैठक जिला सूचना कार्यालय मे हुई।

आज की बैठक मे सभी गणमान्य पत्रकार साथी और संस्थापक राजेंद्र गुप्ता द्वारा क्लब के मूल्य सिद्धांतों एवं उद्देश्यों तथा समाज सेवा के कार्य तथा नव युवक पत्रकार साथियों के लिए एक प्रेस कार्यशाला करने पर जोर दिया। जिससे उनके व्यक्तित्व और समझ को विकसित किया जा सके।

इसी कड़ी मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कहा कि क्लब के द्वारा समय-समय पर अन्य लोकहित कार्य जैसे वृक्षारोपण व असहाय की सहायता जैसे कार्य किए जा सकते है।क्योंकि हमारे प्रेस क्लब का उद्देश्य समाज सेवा है और समाज सेवा की कोई सीमा नही होती ।

इसी कड़ी मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि क्लब की ओर से नियमित बैठक के साथ-साथ पत्रकार प्रेस कार्यशाला अनुभवी साथियों के साथ समय-समय पर करते रहे।

इसी प्रकार शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि 15 अगस्त के उपरान्त प्रेस क्लब चित्रकूट के द्वारा वृंदावन वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा जिसमें लगाए गए पौधो का संरक्षण भी किया जाएगा।

संस्था के निदेशक विवेक अग्रवाल वह केशव शिवहरे ने कहा कि पत्रकारिता के मूल्य उद्देश्यों के साथ्-साथ सामाजिक कार्यो पर भी पहल करना चाहिए ।

क्लब के प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि सभी सदस्य प्रत्येक दशा मे अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि क्लब को गतिशीलता मिल सके ।

बैठक के समापन के उपरान्त वरिष्ठ पत्रकार आलोक द्विवेदी के पिता स्वoयोगेन्द्र दत्त द्विवेदी राजेश्वर सिंह के पिता स्वoश्यामलाल वह शंकर प्रसाद यादव की माता स्वo जिलानी और संदीप रिछारिया की माता स्वo विजय लक्ष्मी रिछारिया की दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए शोक – सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रखा गया।

इस प्रकार प्रेस क्लब चित्रकूट की मासिक बैठक पर सभी सम्मानित पत्रकार आलोक द्विवेदी,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,विवेक अग्रवाल, केशव शिवहरे,आलोक द्विवेदी, शंकर प्रसाद यादव, रतन पटेल,हेमराज कश्यप,शाह आलम, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, गणेश गुप्ता, ओंकार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सूरज तोमर, अरूण यादव, राधा बिहारी पाठक,महेन्द्र मिश्रा,कैलाश मिश्रा,मुकेश तिवारी,भानू श्रीवास्तव, घनश्याम पाण्डे, सोहन लाल,विनोद कुमार, प्रभाकर सिंह, दिनेश सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, मोनू द्विवेदी, रामगोपाल पटेल, सुनील ठण्डन आदि उपस्थित रहे।

Click