विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु 04 दिसम्बर को मतदेय स्थलों पर चलेगा विशेष अभियान
प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है तथा दिनांक 08 दिसम्बर 2022 तक दावे आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। उन्होने राजनैतिक दलों से कहा कि विशेष अभियान दिवस 04 दिसम्बर (रविवार) को पदाभिहीत स्थलों (मतदेय स्थलों) हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने बूथ लेविल एजेन्ट बना सकते है जो सम्बन्धित मतदेय स्थल के बूथ लेविल अधिकारी के संरक्षण में मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुई त्रुटियों इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग करे। उन्होने जनपद के समस्त जनसामान्य से अनुरोध किया है कि जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या हो रही है का नाम यदि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नही है तो विशेष अभियान 04 दिसम्बर को अपने मतदेय स्थल पर पहुॅचकर फार्म-6 भरकर सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा कर सकते है तथा जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है में यदि कोई संशोधन हो तो फार्म-8 भरकर सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा कर सकते है। उन्होने कहा कि मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने का मौका न गवायें विशेष अभियान 04 दिसम्बर के दिन अपने मतदेय स्थलों पर पहुॅचकर फार्म-6 भरकर बीएलओ के पास जमा कर दें।
बैठक में बताया गया कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 09 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2022 तक सातों विधानसभा क्षेत्रो में फार्म-6, 7 एवं 8 के कुल 16365 फार्म प्राप्त हुये जिनमें 14436 की डाटा इन्ट्री की जा चुकी है एवं 1929 फार्म अवशेष है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी नये मतदेय स्थल बने है उनकी सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी जाये। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष डा0 लालजी त्रिपाठी, सीपीएम के लाल बहादुर तिवारी, समाजवादी पार्टी के इरशाद सिद्दीकी, बहुजन समाज पार्टी के राम आसरे आर्या, भाजपा जिलामंत्री रामजी मिश्र, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम बरन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा