20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर दी जान

95

Report – Shamsi Rizvi

रायबरेली (परशदेपुर) । चौकी क्षेत्र परशदेपुर के ग्रामसभा महानंदपुर में एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया।सूचना मिलने पर पहुँचे परशदेपुर चौकी प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया जिससे डीह थाना प्रभारी पवन प्रताप सिंह मौके पर पहुच कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।

बुधवार को परशदेपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा महानंद पुर में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।घर वालो ने बताया कि 20वर्षीय रेनू की शादी इसी नवंबर में होनी थी।जिसकी सगाई लगभग एक वर्ष पहले हो चुकी थी।घर परिवार शादी की की तैयारी में व्यस्त था।परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर में सुख शांति थी और न ही बिटिया ने घर में कोई परेशानी की बात बताई थी। लडकी के आजा गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि हम सुबह तड़के खेत चले गए थे तब तक घर मे सब ठीक था।रेनू की मां अनीता ने बताया कि हम सभी खेत गए थे खेत से दोपहर को वापस घर आए तब कमरा बन्द था मैने रेनू को आवाज दिया फिर भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि खाट पर दो कुर्सी रखी थी और रेनू दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी थी। पूर्व प्रधान रमाकांत ने इस घटना की सूचना चौकी इंचार्ज परशदेपुर पंकज राज शरद को दिया।पंकज राज शरद घटना स्थल पर पहुंच कर मोबाइल के साथ शव को कब्जे में लिया।

रेनू के पिता शिव बहादुर की लगभग 5वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी।रेनू अपने चाचा दिलीप कुमार वर्मा के साथ रह रही थी।

रेनू की एक बहन काजल उम्र 12साल और एक भाई बबलू 10वर्ष का है।

थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि मृतक के पास से मोबाइल और कुछ लिखा हुआ कागज मिला है।जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा।

Click