21.43 लाख गरीबों को आज से एक-एक किलो चना व पांच-पांच किलो चावल

23

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली। कोरोना से जंग में लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त भोजन देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले को 10,717 मीट्रिक टन चावल और चना अलॉट किया गया है। 15 मई से गरीबों में चावल व चने का वितरण किया जाएगा। जिले के 21.43 लाख गरीबों को पांच-पांच किलो चावल व एक-एक किलो चना दिया जाएगा। योजना में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के सभी लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। इसके तहत संचालित योजना के तहत 15 मई से गरीबों में मुफ्त चावल व चना बांटा जाएगा। सभी कार्डों की सभी यूनिटों पर एक-एक किलो चना और पांच-पांच किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की टीम बना दी गई है। यह टीम कोटे की दुकानों पर मौजूद रहकर चना और चावल का मुफ्त वितरण कराएंगे।

ब्लॉक में कितने गरीबों को मिलेगा चना व चावल
ब्लॉक अंत्योदय की यूनिटें पात्र गृहस्थी की यूनिटें

  • अमावां 15381 75274
  • ऊंचाहार 13977 101737
  • खीरों 23237 101734
  • छतोह 11940 84123
  • जगतपुर 15532 55623
  • डलमऊ 22034 117742
  • डीह 12109 90190
  • गौरा 12103 66907
  • बछरावां 26689 88652
  • महराजगंज 16243 90702
  • राही 26469 113245
  • रोहनियां 6369 48787
  • लालगंज 20736 102083
  • शिवगढ़ 6611 79007
  • सतांव 19189 97126
  • सरेनी 26264 112768
  • सलोन 22181 164624
  • हरचंदपुर 14793 81690

एक नगर पालिका व सात नगर पंचायतों के 3233 अंत्योदय व 34726 पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के पूरे परिवार को पांच-पांच किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए 7408 मीट्रिकटन चावल अलॉट किया गया है। शहर के कोटेदारों को भी समय से राशन का उठान करने के आदेश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 मई से गरीबों को पांच-पांच किलो चावल व एक-एक किलो चना दिया जाएगा। राशन कोटेदारों को उपलब्ध करा दिया गया है। जिले में 21.43 लाख यूनिटों को योजना का लाभ मिलेगा।- केएन सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी

Click