कुलपहाड़ ( महोबा ) विद्युत विभाग द्वारा नगर में कैम्प लगाकर बिजली बिलों का संशोधन कर साढे तीन लाख की वसूली की गई एवं 24 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। 5 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
विद्युत उपखण्ड अधिकारी विकास श्रीवास्तव के अनुसार अवर अभियंता शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जिसने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत आज मोहन लाल निवासी रमपुरा कदीम, राजू तिवारी निवासी बागौल, राजेंद्र यादव निवासी सुगिरा बिजली चोरी कर ट्यूबवेल चलाते हुए एवं महेन्द्र पाठक कुलपहाड़ को भी बिजली चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 4 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
नगर के विद्युत विभाग के कार्यालय में कैम्प लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं के बिल संशोधन किए गए . साथ ही बकायेदारों से 3 लाख 54 हजार रुपए के बिजली बिल की वसूली की गई और 24 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।