25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा कवि सम्मेलन

12

अयोध्या :-
भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 25 दिसम्बर को राजकीय इंटर कालेज में सांसद लल्लू सिंह के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विश्व विख्यात कवि डा हरिओम पवार, जमुना प्रसाद उपाध्याय, डा विष्णु सक्सेना, दिनेश रघुवंशी, डा अनु सपन, कमलेश शर्मा, डा अनामिका जैन अम्बर, डा भुवन मोहिनी, डा अशोक टाटम्बरी, प्रियांशु गजेन्द्र, हेमन्त पाण्डेय, अभय निर्भीक अपनी कविताओं से अटल जी को याद करेंगे। जिसका उद्घाटन सायंकाल 6 बजे मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास जी महाराज करेंगे। कार्यक्रम में पांच हजार लोगो को आमंत्रित किया गया है। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके पथ प्रदर्शक राजनैतिक जीवन के साथ प्रखर वक्ता व विख्यात कवि के रुप में वैश्विक स्तर पर आज भी याद किया जाता है। हिन्दी साहित्य को लेकर उनके द्वारा किये गये योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उनके द्वारा लिये गयी कविताएं हमें जीवन के पथ पर संघर्ष से सदा विजय की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देती रहेंगी। अटल की जयंती पर हमें उनके विचारों को आत्मसात करते हुए उनके सपनों के भारत निर्माण के प्रति संकल्प लेना चाहिए। जिससे राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचाराधारा को और सम्बल मिल सके।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Click