पीले ईंट व खराब समाग्री से हो रहा नाले का हो रहा निर्माण सभासद ने डीएम से की शिकायत।
डलमऊ रायबरेली – सड़क किनारे जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के निर्माण में भ्रष्टाचार इस कदर हावी हुआ कि कार्य पूर्ण होने के पहले ही नाला भराभर कर गिर गया जिसको लेकर कस्बा वाशी एवं सभासद ने नाराजगी जाहिर की है नगर पंचायत डलमऊ के वार्ड नंबर 10 शंकर नगर में लगभग 25 लाख की लागत से नाले का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था को दी गई है सड़क और नाले के बीच में इंटरलॉकिंग कार्य भी होना प्रस्तावित है, गुरुवार को निर्माणाधीन नाले का कुछ हिस्सा ढह गया इसके बाद कस्बे वासियों ने कार्यदाई संस्था पर सवाल खड़े किए हैं कस्बा वासी दिनेश मोदनवाल ऋतिक जायसवाल रोशन जायसवाल ने बताया कि नाला निर्माण कार्य में कड़ाई संस्था के ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी की राजा रही है मानक का उपयोग नहीं किया जा रहा है।
पीली ईंट का उपयोग किया गया है जिसको लेकर कार्य प्रारंभ होने पर भी शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया वार्ड की सभा से सुनीता जायसवाल के द्वारा अधिशासी अधिकारी को भी इसकी लिखित शिकायत दी गई गुरुवार को नाला गिर जाने पर जब सभासद के द्वारा संबंधित इंजीनियर से बात की गई तो सभासद का आरोप है कि के में अपशब्दों का प्रयोग किया शुक्रवार को सभासद सुनीता जायसवाल ने जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर को कार्य में बर्ती जा रहे लापरवाही एवं भ्रष्टाचार की शिकायत की है।
रिपोर्ट- विमल मौर्य