4 साल पहले विद्युत विच्छेदन कराने के बावजूद आ गया लाखों का बिल

84

वाराणसी:राजातलाब , विद्युत विभाग का एक अजीबोगरीब कारनामा फिर सामने आया है। यहां कचनार राजातालाब के निवासी कृष्ण प्रसाद जायसवाल ने 4 साल पहले अपने मकान में लिये गये विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन करा दिया था। विच्छेदन के 4 साल बाद अब उन्हें एक बार फिर से लाखों रुपए का बिजली का बिल आया है। इस संबंध में कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उन्होंने 21 फरवरी 2019 में विद्युत कनेक्शन कटवा दिया था। उसी समय विभाग की ओर से उनसे 500 रूपए जमा कराए गये थे। जमा की रसीद और विद्युत विच्छेदन भी इन्हें विभाग द्वारा दी गयी थी। इसके बावजूद अब विद्युत विभाग की ओर से उन पर एक लाख से अधिक का विद्युत बिल बकाया बताया जा रहा है। कृष्णा प्रसाद जायसवाल बिल मिलने के बाद विद्युत विभाग दौड़ भाग करते रहे। लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है।अंत में थक हारकर उनके मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने विद्युत विभाग को ट्वीट किया है। ट्वीट किए जाने के बाद विभाग की ओर से फोन कर उनसे मामले के बारे में पूछताछ की गई। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं का कहना है कि इसी तरह अन्य लोगों के यहां भी अनाप-शनाप विद्युत बिल आ रहे हैं। जिसके लिए उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click