47 प्रार्थना-पत्रों में से 6 प्रर्थना-पत्रों का मौके पर हुआ निस्तारण

42

डलमऊ, रायबरेली। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह के अध्यक्षता में डलमऊ तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

जिनमें से मात्र 6 प्रार्थना पत्रों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका शेष प्रार्थना पत्रों को उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा द्वारा विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए निर्धारित समय सीमा में निस्तारण का रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डलमऊ तहसील क्षेत्र के विधवा रामकली ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पारिवारिक लोगों द्वारा आबादी की भूमि पर झोपड़पट्टी रखकर जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन कुछ सहरंगी लोग घर पर आकर मुझे धमकियां देते हुए जमीन खाली करने के लिए परेशान करते हैं जिस पर मौके पर मौजूद अपर जिला अधिकारी द्वारा मौके पर पुलिस बल भेजकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी द्वारा आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर नहर में पानी चलवाए जाने की मांग की और बताया कि कैनाल पंप के अधिकारियों द्वारा खाना पूर्ति करते हुए दो या तीन पंप चलाए जाते हैं और कभी सारे के सारे पंप बंद कर देते हैं जिससे किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है और फैसले सूख रही हैं जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंप कैनाल के मोटरों की मरम्मत कराकर तत्काल मांग के अनुसार पंप चलाई जाएं।

  • विमल मौर्य
Click