सलोन/रायबरेली – नगर के औना सदरा वार्ड में स्थित 52 बीघे के तालाब में नगर पंचायत द्वारा कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेदारों के चंगुल से मुक्त कराए गए इस तालाब में कूड़े कचरे का बड़ा पहाड़ खड़ा हो गया है।तालाब की सुरक्षित जमीन पर नगर पंचायत द्वारा कूड़ा कचरा डाल कर उसे प्रदूषित व गंदा किया जा रहा है। नगर पंचायत के वार्डों से निकली हुई गंदगी को तालाब के अंदर डाला गया है। जिसकी वजह से तालाब का पानी काला व दुर्गंध युक्त हो गया है।और आस पास की मृदा प्रभावित हो रही है। नगर पंचायत के वार्डों से प्रतिदिन लगभग तीन टन से अधिक कचरा निकलता है। जिसको तालाब में फेंका जा रहा है।
कचरा डालने की वजह से तालाब का पानी पूरी तरह से संक्रमित व विषैला हो गया है। जिसको पीने की वजह से पशु पक्षियों,गौ वंशो सहित अन्य जंगली जानवरों की मौत हो रही है।औना सदरा निवासी राकेश, धर्मेंद्र, जितेंद्र कुमार, रामकुमार सहित अन्य लोगों का कहना है की नगर पंचायत के कर्मचारी कचरा ढोने वाली गाड़ी में कचरा भरकर लाते है और तालाब में डाल कर चले जाते है। जिसकी वजह से आस पास काफी दुर्गंध युक्त वातावरण हो गया है। सम्पूर्ण तालाब में कचरे का डंप लग गया है।तालाब का पानी काफी विषैला हो गया है जिसको पीने से गाय भैंस व जंगली जानवर बीमार होकर मौत के मुंह में समा रहे है। इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत अधिकारियों से की गई है। परंतु नगर पंचायत के अधिकारी अनसुना कर देते है। कचरे के दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोग भी संक्रमित बीमारियों का शिकार हो रहे है। नगर अध्यक्ष का कहना है की कूड़ा निस्तारण के लिए अधिशाषी अधिकारी से बात की गई है। परंतु इसका निस्तारण नहीं हो पाया है। किन्हीं कारण वश विकास कार्य रुके हुए है जल्द ही कूड़े निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जायेगी। वहीं इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनसे बात नही हो सकी है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट