क्षेत्र भ्रमण कर आम जनमानस को कैडेटों ने किया जागरूक
जगतपुर, रायबरेली। 66 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेटो ने चलाया पुनीत सागर स्वच्छता अभियान।
क्षेत्र के राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर के एनसीसी कैडेटो की इकाई ने पुनीत सागर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 66 यूपी बटालियन एनसीसी रायबरेली के निर्देशन में हवलदार देवेंद्र शंकरपुर कॉलेज के कुशल प्रधानाचार्य एवं एनसीसी लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार शिक्षक चंद्रभूषण पटेल के नेतृत्व में कॉलेज से निकलकर क्षेत्र के मुख्य रास्तों में लोगों को जागरुक किया।
पन्नियों और थैलियो के प्रयोग पर रोक लगाने और नियंत्रण के बारे में जागरूक किया। जगतपुर सलोन रोड राजमार्ग पर स्थित शारदा सहायक नहर के दोनों किनारों पर लगभग 500 मीटर की दूरी पर संपूर्ण स्वच्छता अभियान विशेष कर प्लास्टिक की थैलियो पॉलिथीन आदि को उठाकर उनका उचित निस्तारण किया गया।
इस मौके पर कैडेटस सचिन कुमार यादव अमन रावेन्द्र सचिन कुमार ध्रुव प्रताप सहित एनसीसी इकाई शंकरपुर की यूनिट कैडेट मौजूद रहे। लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार ने कहा कि एनसीसी उन सभी गतिविधियों में हमेशा अग्रसर रहने का कार्य करती है जिससे समाज और वातावरण शुद्ध हो और सुरक्षित रहे। वही हमारे आसपास एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण होगा इससे बीमारियां कोसों दूर रहती है।
पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर कॉलेज के कुशल प्रबंधक श्री हरचंद बहादुर सिंह ने कैडेटों और टीम में हिस्सा ले रहे सभी को इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित किया और कहां की यह स्वच्छता संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हमारे एनसीसी कैडेट जिम्मेदारी से करते हैं जो की गर्व की बात है हम सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे एक शुद्ध वातावरण और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
- मनीष श्रीवास्तव