75 पुलिस कर्मियों ने क्यों कराया अपना सामूहिक मुंडन

84

लॉकडाउन के समय यूपी पुलिस ने एकजुटता दिखाई है। जिसकी वजह से हर जगह उनकी तारीफ हो रही। कहीं पुलिसकर्मी खाना बना रहे तो कहीं लोगों की मदद कर रहे हैं। लेकिन आगरा के फतेहपुर सीकरी में 75 पुलिसकर्मियों ने अनोखा कदम उठाया है। दरअसल, सभी ने जिले में एक साथ मुंडन करा कर अपने एक होने का सबूत दिया है। जब 75 पुलिसकर्मी मुंडन कराकर गश्त पर एक साथ निकले तो सभी भौचक्के थे।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को काफी काफी समय फील्ड पर रहना पड़ता है, जिस वजह से उन पर संक्रमण होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसी के चलते सीकरी थाने में मौजूद प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान, निरीक्षक क्राइम अमित कुमार के साथ नौ उपनिरीक्षक, पन्द्रह मुख्य आरक्षी एवं 49 आरक्षियों ने सामूहिक रूप से कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये एकराय होकर अपना मुंडन करा लिया हैं। जो कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

इंस्पेक्टर ने बताया ये

जब इस बारे में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर कोई लोगों को अपने अपने तरीके से जागरूक कर रहा है ताकि लोग संक्रमित ना हों। ऐसे ने महामारी से निपटने के लिये पुलिस में एकरूपता एवं एकजुटता का संदेश देते हुये लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक व सचेत कर रहे हैं कि वें घरो से बाहर न निकले एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Click