95 बरस की उम्र हरचंदपुर में बेचते हैं चने, वायरल हुआ वीडियो मदद के लिए उठे हाथ

187

रिपोर्ट- दुर्गेश सिंह चौहान

सदर विधायक अदिति सिंह ने ट्विटर पर की अपील बुजुर्ग दादा से उन्हें मिलाया जाए करेंगी सहायता

हरचंदपुर / रायबरेली – लगभग 95बरस की उम्र, एक अज्ञात बुजुर्ग जिनका वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ।अशोक सिंह नामक युवक ने ट्विटर पर रायबरेली के उच्च अधिकारियों, सदर विधायक अदिति सिंह व मुख्यमंत्री सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को टैग करते हुए एक छोटा सा वीडियो क्लिप डाला। इस वीडियो का अभिप्राय यही है कि 95 वर्ष की उम्र में जिस तरह से यह बुजुर्ग अपनी जीविका चलाने के लिए अपना पेट भरने के लिए चने बेच रहे हैं वह अपने आप में मानवता के लिए गंभीर विषय है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए रायबरेली जनपद की मात्र इकलौती विधायक जो सोशल मीडिया का बखूबी प्रयोग करती हैं और वह नजर भी रखती है अदिति सिंह ने जब देखा तो उन्होंने अशोक सिंह की प्रोफाइल में टैग करते हुए कमेंट किया “इन्हें कोठी लाया जाए वह उनकी मदद करना चाहती हैं” इसके बाद देखते देखते वीडियो अब वायरल हो रहा है जो भी कोई देख रहा है वह मदद करना चाह रहा है। फिलहाल यहां पर सरकारी योजनाओं का जिक्र नहीं करते हैं कि वह धरातल पर कैसे लागू होती हैं? लेकिन मानवता को समझने की परख युवक अशोक सिंह ने जिस तरह से दिखाई है वह अपने आप में अलग है फिलहाल सोशल मीडिया पर उनकी मदद करने के लिए अनेक हाथ उठ रहे हैं जिसमें सदर विधायक रायबरेली आदिति सिंह भी शामिल है।

Click