प्रवासी कामगारों का आना अनवरत जारी
राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। बुंदेलखंड के विभिन्न स्टेशनों पर महानगरों से वापस लौट रहे कामगारों का रेला अनवरत पैदल और रेल से आ रहा है. रविवार को अहमदाबाद से 2391 प्रवासियों को चित्रकूट में, 1197 प्रवासियों को भीलवाड़ा से झाँसी में, 189 एवं 504 प्रवासियों को क्रमशः भीलवाड़ा एवं जामनगर से लाया गया. इसके साथ ही सूरत से आये 402 प्रवासियों को ग्वालियर में उतारा गया । भिंड, उरई, ग्वालियर आदि स्टेशनों पर प्रवासियों के साथ स्पेशल ट्रेनों का पहुंचना लगातार जारी है । सभी प्रवासियों को जिला प्रशासन द्वारा बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है ।
मंडल में फंसे प्रवासियों के लिए झाँसी स्टेशन से 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा चुका है। जिसमे 1 ट्रेन 11 मई तथा 2 ट्रेनें 16 मई को गोरखपुर के लिए रवाना की गई । इन ट्रेनों द्वारा लगभग 3200 प्रवासियों एवं अन्य फंसे हुए लोगो को उनके घर तक पहुंचाया गया। स्टेशन पर प्रवेश से पहले एवं स्टेशन से जाने से पूर्व सभी यात्रियों को सामाजिक दूरी व हैंड सैनीटाइजेशन किया जा रहा है । स्टेशन पर आने वाले एवं जाने वाले सभी यात्रियों के लिए स्टेशन पर भोजन एवं पानी की बोतल की व्यवस्था पहले से ही की जा रही है। स्टेशन पर प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है ।
इसके साथ ही रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों से भी काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन स्टेशन पर शुरू हो गया है । प्रतिदिन लगभग एक हजार से ज्यादा यात्री झाँसी स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से पहुंच रहे है एवं गंतव्य की ओर रवाना हो रहे है, इन सभी यात्रियों की भी स्टेशन पर अच्छी तरह जांच एवं सैनीटाइजेशन सुनिश्चित किया जा रहा है ।