रिपोर्ट – अशोक यादव
महराजगंज (रायबरेली) । होम क्वारनटीन प्रवासी श्रमिको क़ी गांव में लगातार घूमने क़ी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अख्तियार करने जा रही। इस बारे में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया क़ी महराजगंज, शिवगढ़, बछरावा और हरचंदपुर थानाध्यक्षो को निर्देश दिए गए है क़ी जो भी होम क्वारनटीन व्यक्ति घर में रहने क़े बजाए इधर उधर घूम कर दहशत फैला रहे व नियमो का पालन नही कर रहे है ऐसे लोगो को चिन्हित कर तत्काल उनपर मुकदमा पंजीकृत करे। क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियो से भी अपील क़ी है क़ी वह अपनी दुकानों में सेनेटाइजर, हैंड वाश, साबुन-पानी आदि हाथ धुलने क़े लिए रखे व एक से अधिक लोगो क़ी भीड़ दुकानों क़े आसपास न लगने दे ।